ब्रजभूषण शरण ने आचार सहिंता के नियम की उड़ाई धज्जियां, निकला रोड़ शो

हरियाणा में लोकसभा के चुनाव होने को है ऐसे में पहले से ही आचार सहिंता लगाई जा चुकी है। और आचार सहिंता लग जाने के बाद कोई भी प्रत्याशी या उम्मीदवार किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष का प्रचार नहीं कर सकता है। लेकिन में यह खबरे सामने आ रही है कि बीजेपी पार्टी से सांसद ब्रजभूषण शरण ने आचार सहिंता का उललंघन किया है।

महिला खिलाड़ियों के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने को लेकर चर्चाओं में रहने वाले ब्रजभूषण शरण एक बार फिर सुर्खियों में है। बीजेपी सांसद पर आरोप लगाए जा रहे है कि उन्होंने आचार सहिंता के नियम का उललंघन किया है। आचार सहिंता लग जाने के बाद भी उन्होंने एक रोड शो किया है। जिसमें सेंकडों लोग नज़र आ रहे है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व तीन प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि एफएसटी प्रभारी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह को सौंपी गई है। बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कैसरगंज में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *