सांसद बिजेंदर को टिकट देने के विरोध में किसान पहुंचे राहुल गाँधी के पास
लोकसभा चुनाव होने से पहले पार्टी के सभी नेता अपने दमदार प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार रहे है। ऐसे में हिसार के उचाना से बिजेंदर सिंह को टिकट दिए जाने की बात चल रही है। लेकिन किसानों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। किसानों का कहना है कि 16 महीने उचाना में किसानों का धरना चला रहा है लेकिन , बृजेंद्र सिंह व बीरेंद्र सिंह ने कभी किसानों से बात नहीं की। उचाना में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए।
संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य एवं किसान नेता आजाद पालवां के नेतृत्व में रविवार सुबह छह बजे दर्जनों किसान ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसान वहां पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिर्काजुन खडगे व राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। वह कांग्रेस नेताओं के सामने पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह व उनके पिता पूर्वमंत्री बीरेंद्र सिंह के खिलाफ विरोध दर्ज करवाएंगे।
हिसार के किसान अपनी इस मांग को लेकर विपक्ष के पास पहुंचे और अपने वर्तमान सांसद को टिकट ना देने की मांग की है। अब यह देखने का विषय है कि किसानों की यह मांग मानी जाती है या नहीं।