भाजपा प्रत्याशी से मिलने आये किसान, नहीं मिलने पर किया जोरदार विरोध
हरियाणा के हिसार जिले की लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रणजीत सिंह है। ऐसे में कुछ किसान अपने सवाल लेकर पहुंचे लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि जिससे किसान विरोध करने लगे और धक्का-मुक्की भी करने लगे। लेकिन इस बार लोकसभा प्रत्याशी का विवादित बयान सामने आया है।
हिसार से लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि बाहर जो बनकर आए है वो किसान नहीं है। वह पेड आदमी है उन्हें यह करने के लिए पैसे मिलते है। इन्हे सिर्फ विरोध करने के लिए भेजा जाता है। जब किसान एक्ट वापस ले लिया गया है तो फिर किस लिए आंदोलन किया रहा है।
राष्ट्रीय किसान मंच, भारतीय किसान यूनियन चढूनी और दूसरे संगठनों से जुड़े दर्जनों लोग गोबिंदपुरा के समीप स्थित गुरुद्वारा के बाहर इकठ्टा हो गए। यहां पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया किया कि दोनों नेता यहां रुककर आपकी बात सुनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेता रास्ता बदल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद किसान वहां से रिसार्ट की ओर चल पड़े। रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई।