हरियाणा की इस लोकसभा सीट से हारे कई बड़े दिग्गज नेता
हरियाणा में इन दिनों लोकसभा के चुनावों का पर्व चल रहा है ऐसे में सभी दिग्गज किसी ना किसी लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रभावी उम्मीदवार को खड़ा कर रहे है। ऐसे में एक ऐसी सीट है जिसपर आज तक कोई भी दिग्गज जीत नहीं पाया है। पुरे देश में बोलबाला होने वाली पार्टी भी इस सीट से एक जीत को तरस गयी है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर कौन से वह लोकसभा सीट है जहां बीजेपी एक जीत के लिए तरस रही है।
करनाल लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां बड़े- बड़े दिग्गज पटकनी खा गए है। राजनीति के पीएचडी कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल को पहली बार यहीं से 1999 में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा की दिग्गज नेत्री स्व. सुषमा स्वराज करनाल से एक जीत के लिए तरस गई थीं। उनको चार बार कांग्रेस के चिरंजीलाल शर्मा ने हराया।
करनाल लोकसभा सीट पर अब तक 18 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। इसमें से 11 बार कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। और इस बार भी करनाल लोकसभा सीट पर चुनाव देखने वाला रहेगा।