अमरनाथ जाने के लिए पंजीकरण करवाने आए भक्तों में धक्का-मुक्की
गर्मियों के सीजन शुरू हो गया है ऐसे में सभी भगत वैष्णो देवी और अमरनाथ जाते है जिसके लिए पहले से ही पंजीकरण करवाना होता है। ऐसे में हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पंजीकरण करवाने के लिए सभी भक्तों में धक्का- मुक्की तक हो गयी। जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन को भी बुलाया गया।
हरियाणा के अंबाला जिले में अमरनाथ जाने के लिए पंजीकरण कराने आए सभी भगतों में धक्का- मुक्की होने लगी। इस धक्का- मुक्की का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि पंजीकरण कर रही एक मशीन पहले से ही ख़राब पड़ी थी। जिसके कारण काफी लंबी लाइन लग गई और सभी लोग अपना नंबर लगवाने के लिए लग गए जिसके कारण धक्का-मुक्की होने लग गई।
भीड़ में आने वालों को टोकन नहीं दिया जाएगा। उधर, देर शाम तक बैंक की तरफ से करीब 70 भक्तों के पंजीकरण किए। कुछ के फार्म में खामियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त करने के लिए बोला। उधर, करीब चार से पांच घंटे तक कतारों में लगे भक्तों ने रोष जताया कि एक तो पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सेवा ठप पड़ी है।