अब बिना आधार कार्ड के हो जायेगा आपके बच्चे का सरकारी स्कूल में एडमिशन
जब भी हम बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए स्कूलों में जाते है तो वहाँ सबसे पहले आधार कार्ड मांगते है। और कभी- कभी ऐसा होता है कि बच्चों के पास आधार कार्ड ना होने से एडमिशन नहीं हो पाता है। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। अब बिना आधार कार्ड के ही सरकारी स्कूल में एडमिशन हो जायेगा।
शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि प्रवेश उत्सव के तहत नामांकन में परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर की अनिवार्यता जरूरी नहीं है।
स्कूल के दाखिला-खारिज रजिस्टर में उसका नामांकन करके शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दी जाने वाली निश्शुल्क हक जैसे मुफ्त पाठ्यपुस्तकें, कार्य पुस्तकें इत्यादि प्रदान की जाएं। बिना पीपीपी और आधार नंबर के दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अलग से अपलोड किया जाएगा।