फरीदाबाद में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे महेंद्र प्रताप सिंह
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है। कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप को उमीदवार घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में अब देखने का विषय यह है कि बीजेपी से कृष्णपाल गुजर को टिकट मिला है। अब मुकाबला टक्कर का होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे कि कौन से लोकसभा क्षेत्र से किस को उम्मीदवार बनाया गया है।
फरीदाबाद में भूपेंदर सिंह हुड्डा अपने रिश्तेदार पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को टिकट नहीं दिला पाए, जबकि जिन पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को टिकट मिला है, वह भी हुड्डा के खास समर्थकों में गिने जाते हैं। करण सिंह को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ सकती है।