आइसक्रीम बेचने वाले व्यक्ति से अज्ञात युवकों ने की लूट
गर्मियों में हर सड़क और चौक- चौराहे पर आपको आइसक्रीम वाले नज़र आ जायंगे। ये लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए आइसक्रीम बेचते है। और अक्सर ऐसा होता है जब कोई देर रात कोई गरीब इस तरह आता- जाता है तो उसे अक्सर तंग किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक फेरीवाले युवक को परेशान किया जाता है। साथ ही उसके 2 हज़ार रूपये भी छीन लिए जाते है।
उत्तर प्रदेश के शामली स्थित मंडी थाना के बनत हॉल मॉडल टाउन झज्जर निवासी सतबीर ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह फेरी लगाकर आईसक्रीम बेचता हैं। 25 अप्रैल को गुरुग्राम फ्लाईओवर के पास आईसक्रीम बेचकर शाम को वापिस झज्जर आ रहा था तो रास्ते में दो लड़के अपनी मोटरसाईकिल पर आए और उसकी रेहडी के पास मोटरसाईकिल रोकी।
मोटरसाइकिल के पीछे बैठे लड़के ने उसे पकड़ लिया और दूसरे लड़के ने उसकी जेब से 2000 हजार रुपये जबरदस्ती छीन लिए। उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। आसपास के लोगों को आता देखकर दोनों मोटरसाइकिल सहित फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।