Delhi News: 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली एम्स ने बदला अपना फैसला

AIMS OPD: देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दिल्ली के AIMS ने OPD सेवाएं बंद करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इससे पहले एम्स ने 22 जनवरी को सुबह 2:30 बजे तक OPD सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया था, जिसने देशभर में विरोध खड़ा कर दिया था। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बदला AIMS ने अपना फैसला और अब मरीजों के लिए क्या है व्यवस्था?

विरोध की बयार: जब सुनाई दी मरीजों की व्यथा

AIMS द्वारा OPD सेवाएं बंद रखने के फैसले पर जमकर विरोध हुआ। राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि राम मंदिर निर्माण भले ही धार्मिक महत्व का हो, लेकिन मरीजों की जान का सवाल भी उतना ही अहम है। कई ऐसे मरीज हैं जो हफ्तों-महीनों का इंतजार कर OPD में अपॉइंटमेंट लेते हैं और उनके लिए समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है। ऐसे में मंदिर के उद्घाटन के लिए OPD बंद करना मरीजों के साथ अन्याय होगा।

हुआ फैसले में बदलाव, ओपीडी सेवाएं रहेंगी चालू

बढ़ते विरोध को देखते हुए एम्स ने आखिरकार अपने फैसले में बदलाव किया है। रविवार 21 जनवरी की सुबह एक नए नोटिस के जरिए एम्स ने OPD सेवाएं चालू रखने का ऐलान किया है। हालांकि, प्रशासनिक विभाग और कुछ गैर-जरूरी सेवाएं 22 जनवरी को दोपहर बाद तक बंद रहेंगी। अहम बात ये है कि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी।

मरीजों के लिए राहत, लेकिन जिम्मेदारी भी

AIMS के फैसले में बदलाव से निश्चित रूप से मरीजों को राहत मिली है। अब उन्हें इलाज के लिए दिन भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, प्रशासन के लिए भी ये चुनौती का समय है। 22 जनवरी को भीड़ बढ़ने की संभावना है, ऐसे में मरीजों को आसानी से और व्यवस्थित तरीके से सेवाएं देना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एम्स को ये सुनिश्चित करना होगा कि OPD में मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो और सभी को समय पर इलाज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *