कांग्रेस विधायक लड़ेंगे मनोहर लाल के खिलाफ लोकसभा चुनाव

फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा लगातार एनआईटी के विकास के मुद्दे को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते है। एक बार फिर विधायक नीरज शर्मा सुर्ख़ियों में है। और कारण है पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भेदभाव लगाना। कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भेदभाव के आरोप लगाए है। इसी बीच नीरज शर्मा ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पहुंच मनोहर लाल के खिलाफ करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। नीरज शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मैं मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता हूं, और करनाल की जनता को बताना चाहता हूं कि खट्टर खुद को जितना ईमानदार कहते हैं, उतना है नहीं।

हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चल रहे मंथन के बीच नीरज शर्मा का करनाल से टिकट मांगना प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। नीरज शर्मा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर पर विकास कार्यों में भेदभाव व भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने का आरोप लगा चुके हैं, जिसको लेकर नीरज शर्मा ने बीते सत्र में विशेष कपड़ा पहनने की सौगंध भी ली थी। हालांकि, नीरज शर्मा ने इस मौके पर ये भी कहा कि मेरी प्राथमिकता में तो करनाल लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन अगर सोनीपत से भी कांग्रेस आलाकमान टिकट देती है, तो मैं सोनीपत से भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

आपको बता दें कि, मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पिछले कई महीनों से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जय सीता राम लिखा हुआ कपड़ा पहन रहे हैं, जिसको लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। बहरहाल, अब देखना ये होगा नीरज शर्मा की मांग पर कांग्रेस हाईकमान का क्या फैसला आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *