हरियाणा की सात सीटों पर दिखेगा किसानों के विरोध का असर

हरियाणा की साथ ऐसी लोकसभा सीट है जहां पर खुलकर मौजूदा सरकार का विरोध देखा जा सकता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव भी सर पर है और यह किसानों का विरोध कहीं लोकसभा चुनावों पर असर ना डाल दें। किसान संगठन सत्ताधारी पार्टी अबकी बार खुलकर जेजेपी और बीजेपी पार्टी का विरोध कर रही है। इस विरोध में किसान भी उनके साथ है। जिससे यह आंदोलन करंट बनकर दौड़ रहा है।

हिसार, सिरसा, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला में किसान सरकार का खूब जोरो- शोरो से विरोध कर रहे है। जिसका असर हो सकता है लोकसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है। किसान आंदोलन को लेकर अभी आम किसान शांत हैं और समय आने पर अपने पत्ते खोलेंगे। सत्ताधारी पार्टी के सर्वे और खुफिया एजेंसी भी इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि हरियाणा में अभी किसान आंदोलन का असर बरकरार है।

किसान काफी लम्बे से समय से अपनी कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में किसानों की मांगों को ना मानना अब लगता है सभी उम्मीदवरों को भारी पड़ सकता है। जब भी किसानों से बात की जाती थी तो वह यही बोलते थे अभी सत्ता में लोग है तो वह नहीं सुनेगे लेकिन जब हमारा टाइम आएगा तो सरकार हमारी ही सुनेगी। लगता है अब किसानों की बारी आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *