गेहूं उठान ना होने से परेशान किसान
हरियाणा में इन दिनों गेहूं की खरीद मंडियों में चल रही है। ऐसे में गेहूं की आवक कम होने के कारण किसान परेशान नज़र आ रहे है। किसान अपनी गेहूं की फसल को यहाँ- वहां लेकर घूम रहे है। कभी वह अपनी फसल को मंडियों में ले जाते है तो कभी गेहूं की फसल को सड़कों पर रखने के लिए मजबूर है। ऐसे में किसानों को बारिश होने का भी खतरा सता रहा है।
जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों में 932110 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से गेहूं का उठान मात्र 30 फीसदी हो सका है। कई खरीद केंद्र में उठान शुरू तक नहीं कराया गया है। मौसम विभाग की ओर से 19 अप्रैल से बारिश का अनुमान जताया गया है। अगर प्रशासन की ओर से जल्द गेहूं का उठान नहीं किया गया तो बारिश होने की स्थिति में नुकसान हो सकता है। श्रमिकों की कमी के कारण मंडियों व खरीद केंद्रों में उठान न होने की समस्या बनी हुई है। प्रशासन की ओर से मंडियों व खरीद केंद्रों में बेहतर प्रबंध करने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन एजेंसियों की ओर से उठान धीमी गति से कराया जा रहा है। खरीद एजेंसियां व आढ़ती श्रमिकों की समुचित व्यवस्था नहीं कर पाए जिसकी वजह से मंडियों में गेहूं से भरे बोरे रखे हुए हैं।
गेहूं की आवक शुरू होने शुरू होने से पहले सरकार के यह दावे किए गए थे कि अबकी बार किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन अब किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर इधर- उधर भटक रहे है। f