आज से देना होगा 3 से 5 % ज्यादा टोल टैक्स
यदि आप भी रोज टोल क्रॉस करते है तो आपके लिए एक परेशान कर देने वाली खबर है। अब टोल का किराया आपको 3 से 5 प्रतिशत ज्यादा देना पड़ सकता है। यह बड़ा बदलाव अप्रैल के महीने में ही होना था लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए यह बदलाव लेट किए गए है। यह बदलाव NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि चूंकि चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गई है, इसलिए उपयोगकर्ता शुल्क (टोल) दरों में संशोधन किए गए हैं। इसे चुनावों के दौरान रोक दिया गया था जो अब 3 जून से प्रभावी हो रहा है।
मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद या करनाल हाईवे होते हुए शामली तक जाने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स की अधिक मार पड़ेगी। रविवार यानी आज रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये के बजाय 165 रुपये शुल्क देना होगा। 24 घंटे में दोनों तरफ का शुल्क 230 रुपये के स्थान पर 250 रुपये देना होगा।