लोको पायलेट की लपरवाही से हुआ बड़ा हादसा

हरियाणा के अंबाला में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा लोको पायलेट की बड़ी लापरवाही से हुआ है। एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ी आ रही थी जिसके चलते दोनों ट्रेने आपस में टकरा गई और एक बड़ा हादसा हो गया।

अंबाला में 5500 करोड़ की लागत से नया आधुनिक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तैयार किया गया था। जिसपर सुबह चार बजे एक ट्रैन हादसा हो गया। यह हादसा लोको पायलेट की बड़ी लापरवाही से हुआ है। लोको पायलेट ने ट्रैन को मिलने वाले सिग्नल को दरकिनार किया जिसके चलते यह बड़ा हादसा घटित हुआ है।

इस ट्रैन हादसे में जब दोनों ट्रैन आपस में टकरा गई तो मालगाड़ी के डिब्बे इधर-उधर बिखर गए तो वहीं मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर अंबाला-लुधियाना की मुख्य अप लाइन पर पलट गया और वह नजदीक से गुजर रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नंबर-04681 कोलकाता-जम्मूतवी के एसएलआर और जरनल कोच से जा टकराया। गनीमत रही कि स्पेशल ट्रेन की गति धीमी थी। और किसी भी तरह का जान- माल का नुकसान नहीं हुआ।

अचानक जोरदार आवाज सुनकर यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और ट्रेन रुक गई। जब उसने इंजन से उतरकर मौके का मंजर देखा तो हैरान रह गया। चारों तरफ धुंआ फैला था और मालगाड़ी के डिब्बे व इंजन एक दूसरे पर चढ़े हुए थे। हादसे के बाद कोलकाता-जम्मूतवी के क्षतिग्रस्त दो कोच को काटकर अलग किया गया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *