हरियाणा में हुआ बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 3 मजदुर बहे एक की मौत

VOICE OF CITY/ FARIDABAD: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के किरमिच हथिरा रोड़ पर चल रहा पुल निर्माण अब विवादों में आ खड़ा हुआ है। बीते दिन यानि बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे के दौरान 3 मजदूर नहर में बह गए। यह हादसा हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से हुआ है। तीन मजदूरों में से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। और एक मजदुर नहर में बह गया। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

हादसे के बाद जब पूछताछ की गई तो मौके पर मौजूद साजिद ने बताया कि पुल की लंबाई व वजन ज्यादा था। जिससे हाइड्रा का प्रेशर फट गया और पुल नहर में जा गिरा। वहां पर काम रहे तीन मजदूर नहर में बह गए। इनमें 2 मजदूर तैरने की वजह से बच गए लेकिन उसका भतीजा नवाजिश को तैराना नहीं आता था जिसके कारण वह पानी में डूब गया।

इस हादसे में ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है। चश्मदीद ने बताया कि अरशद खान ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार से कहा था पुल के निर्माण से पहले वह सपोर्ट लगा लें। लेकिन ठेकेदार ने मना कर दिया। जांच के बाद लापरवाही के कारणों का पता चलेगा। जो भी अपराधी होगा उचित सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *