हरियाणा में बीजेपी पार्टी को काले झंडे दिखाकर किया विरोध
लोकसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है ऐसे में कुछ पार्टी के नेता घर- घर जाकर वोट भी मांग रहे है। लेकिन वोट की बजाय कुछ पार्टयों के नेताओं को काले झंडों का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला हरियाणा के महेंदरगढ़ का है जहां बीजेपी पार्टी को काले झड़ों का सामना करना पड़ा।
भाजपा से मौजूदा सांसद जब अपने ही लोकसभा क्षेत्र में वोट मांगने गए तो उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया। बताया जा रहा है कि सीहमा को उप तहसील बनाने की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी। जिसके बाद सीहमा से सटे गांव दौंगड़ा अहीर के ग्रामीणों ने विरोध भी किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दौंगड़ा अहीर में रात्रि ठहराव किया था तो ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष भी जताया था। अब इस बात को लेकर सीहमा के ग्रामीणों का कहना है कि उनका भाईचारा बिगाड़ने का कार्य किया है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मौजूदा सांसद धर्मवीर चौधरी व पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश यादव ने समझाना का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जिसके कुछ देर बाद मौजूदा सांसद व विधायक चले गए।