आपके घर में लगा एसी भी दे सकता है मौत को दावत

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में कई इलाकों से घर में लगे एसी में आग लगने के मामले सामने आये है। लेकिन क्या आप जानते है चलते एसी में कैसे आग लगती है। और आपके घर में लगे एसी में भी आग लग सकती है ?

अक्सर गर्मियों में एसी फटने के कई मामले सामने आते है। कंडेंसर से गैस लीक होने से एसी से जुड़ी दुर्घटना देखने को मिल सकती है। जब भी गैस कम होने कंडेंसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है इससे वो अधिक गर्म होने लगता है। जैसे ही ये गर्म होता है तो आग लगने की आशंका भी बढ़ जाती है इसके अलावा गंदे कॉइल भी कंडेसर गर्म करने के पीछे की वजह बनते हैं इससे गैस के सामान्य प्रवाह में दिक्कत होती है।

खराब मेंटेनेंस होने के कारण भी एसी खराब होने की संभवना रहती है। वो लोग जो गर्मी में जमकर एसी का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसकी सर्विस समय से नहीं कराते हैं, तो इससे एसी पर बुरा असर पड़ता है। और काफी समय से सर्विस ना करवाने के कारण भी एसी फट सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *