हादसा होने पर स्कूल की कोई जिम्मेवारी नहीं है, निजी स्कूलों का नया फरमान
जब भी निजी स्कूलों में दाखिले शुरू होते है। तो किसी ना किसी बात को लेकर निजी स्कूल सुर्खियों में आ जाते है। या वह फीस को लेकर हो या एडमिशन के डाक्यूमेंट्स को लेकर। एक बार फिर निजी स्कूल अपनी टर्म और कंडीशन को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है।
गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ में एक स्कूली बस हादसा हुआ था। जिसको लेकर अब स्कूल ने एक और टर्म बना दी है। एडमिशन फॉर्म पर छोटे- छोटे लेटर्स में लिखा है कि ” हादसा होने पर स्कूल की कोई जिम्मेवारी नहीं है ” स्कूल की कमियों को दूर करने की बजाय अपनी ही खामियों को दबाने की कोशिश कर रहे है। जाने अन्जाने में पेरेंट्स भी साइन कर रहे है। क्योंकि इस टर्म को काफी छोटे फोंट्स में लिखा गया है जिसपर पेरेंट्स की नज़र नहीं जा रही है।
कुछ स्कूलों ने इस अंडरटेकिंग को स्कूल नियमों में शामिल करते हुए नए फार्म छपवाए हैं। ऐसे स्कूल पुराने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी स्कूल में बुलवाकर नया फार्म भरवा रहे हैं। हालांकि हवाला इसके पीछे नया रिकाॅर्ड बनाने का दिया जा रहा है। लेकिन रिकाॅर्ड की आड़ में अभिभावकों से अपने बचाव की अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।