किसानों के आंदोलन से प्रभावित हो रही ट्रेनें
पिछले कुछ समय से लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे है। किसानों ने काफी समय से रेल रोको आंदोलन किया हुआ है। जिसका असर अब एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। यह असर सबसे ज्यादा अंबाला केंट की ओर जाने वाली ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है। लंबी मालगाड़ी के संचालन के दौरान अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते के स्टेशनों पर भी रोका जा रहा है।
फिलहाल डीएफसीसीआईएल के अधीन 15 मालगाड़ियाें का संचालन किया जा रहा है। इसमें कोयले व फूड ग्रेन से संबंधित सामान की सप्लाई की जा रही है। अगर ऐसे ही हालात चले तो आने वाले समय में कोयले का संकट गहरा सकता है और इसका असर पंजाब व हरियाणा पर भी पड़ेगा।
अंबाला-लुधियाना मुख्य रेलवे सेक्शन प्रभावित होने से और डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर बंद होने से दिल्ली, सहारनुपर, पंजाब, हिमाचल व जम्मू की तरफ से आने वाली मालगाड़ियों को भी मुख्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की मुख्य लाइन पर चलाया जा रहा है। इससे यात्री ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है।
अब यह देखने का विषय रहने वाला है कि कब तक इसी तरह रेल रोको आंदोलन किसानो का जारी रहने वाला है।