4 जून को किसकी होगी सरकार ?
हरियाणा मे लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हो चूका है जिसका परिणाम आगमी 4 को आने वाला है। परिणाम का इंतज़ार लोकसभा के उमीदवार ही नहीं बल्कि जनता को भी बेसब्री से इंतज़ार है। अब बात करे फरीदाबाद की तो फरीदाबाद के अंदर दो लोकसभा उम्मीदवारों मे काफी जबरजस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ कृष्णपाल गुर्जर पिछले दो सालों से सांसद पद पर बने हुए है तो वहीँ दूसरी तरफ महेंद्र प्रताप जिन्हे 20 सालों का राजनतिक अनुभव रहा है। दोनों के बीच में यह राजनितिक घमासान देखने वाला रहेगा।
फरीदाबाद में लोगों का रुझान अबकी बार कांग्रेस की तरफ ज्यादा है। क्योंकि कृष्णपाल गुर्जर के कार्यों से जनता अबकी बार नाराज चल रही है। यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है। बीजेपी का फरीदाबाद से हार जाने का। बात करे मतदान की तो फरीदबाद में अबकी बार वोटिंग पर्सेंटेज कांग्रेस का अधिक बताया जा रहा है। अब 4 जून को ही यह खुलासा होगा की किसकी सरकार बनती है। और किसकी सरकार गिरती है।
लोकसभा के प्रचार- प्रसार और मतदान के बाद अब पूरी तरह से शांति हो चुकी है। और अब इंतज़ार है 4 जून का। जिस दिन वह पत्ते खुलेंगे जो सत्ता के राज खोलेगी। आपकी इस पर क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।