आखिर क्यों स्कूल कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए अनिल विज ?
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री काफी समय से अपने पद पर काम नहीं कर रहे है। हाल ही में उन्होंने अपना दुःख जाहिर किया है। एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक ऐसी बात बोली जिससे वह भावुक हो गए। इस आर्टिकल में पढ़िए पूरी खबर।
अंबाला केंट में एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यकम में अनिल विज पहंचे जहां उन्होंने कहा कि “मैं पैसे नहीं दे सकता,,,, मेरी पैसे देने वाली ताकत छीन ली गई है। ” हर बार जब भी में इस स्कूल में आया हु कुछ न कुछ दे कर गया हूँ। लेकिन आज शुभकामनाएं देकर जाउंगा। और हर समय उनके साथ हर लड़ाई में साथ रहूंगा।
बता दें कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में मंत्री विज को शामिल नहीं किया गया। वे पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं। हालांकि पार्टी के प्रति वे खुद को समर्पित बता चुके हैं और अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में चुनाव प्रचार में भी जुट चुके हैं।